Edited By Manisha rana, Updated: 20 Mar, 2025 03:12 PM

फरीदाबाद पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है जो खुद को आईपीएस बताकर पुलिस पर रौब जमा रहा था।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है जो खुद को आईपीएस बताकर पुलिस पर रौब जमा रहा था। बातचीत करने के दौरान जब पुलिस अधिकारी को इस पर शक हुआ तो फिर जांच के लिए दिल्ली पुलिस की मदद ली गई और उसके बाद आरोपी का भंडाफोड़ हुआ।
पल्ला थाने के एसएचओ रणधीर सिंह ने बताया कि आरोपी गौरव शर्मा ने खुद को डीसीपी साउथ दिल्ली का बताकर फरीदाबाद की डीसीपी सेंट्रल जोन को फोन कर कर बताया था कि उन्हें फरीदाबाद आना है और उसे रास्ते की जानकारी नहीं है। इसलिए उसे पायलट गाड़ी का प्रबंध किया जाए। इस पर डीसीपी सेंट्रल ने संबंधित थाने को सूचना दी और उन्हें मदद करने को कहा। पुलिस के मुताबिक आरोपी गौरव शर्मा को फरीदाबाद दिल्ली बॉर्डर से रिसीव किया गया। इसके बाद जब उनसे पूछा कि आपको कहां जाना है। इस पर थोड़ी आगे चलने के बाद आरोपी गौरव शर्मा ने कहा कि उसे कहीं नहीं जाना, उसे वापस नोएडा छोड़ दो। इस पर एसएचओ रणधीर सिंह को शक हुआ और उन्होंने दिल्ली के जैतपुर थाना प्रभारी से संपर्क किया और डीसीपी साउथ दिल्ली के बारे में जानकारी हासिल की। इसके साथ ही रणधीर सिंह ने डीसीपी का मोबाइल नंबर वेरीफाई करने को कहा तो सारा मामला खुल गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी गौरव शर्मा को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।
एसएचओ रणधीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के पल्ला थाने में एक युवती को परेशान करने का मामला भी दर्ज है। इस मामले में भी उसने खुद को आईपीएस बताते हुए पुलिस पर दबाव बनाया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में सीनियर मैनेजर के तौर पर कार्यरत है । हालांकि खुद को आईपीएस बताने के पीछे इसका क्या मकसद है। यह जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)