Edited By Gourav Chouhan, Updated: 12 Oct, 2022 09:54 PM

किरण चौधरी ने कहा कि उम्मीदवार के चयन को लेकर जो प्रक्रिया कांग्रेस में अपनाई जाती है, वह इस बार अपनाई ही नहीं गई है।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जय प्रकाश के नाम का ऐलान होने पर तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। यही नहीं उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। किरण चौधरी ने कहा कि उम्मीदवार के चयन को लेकर जो प्रक्रिया कांग्रेस में अपनाई जाती है, वह इस बार अपनाई ही नहीं गई है।
दरअसल किरण चौधरी पिछले कई दिन से भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी है। इसी के साथ उम्मीदवार को लेकर चंडीगढ़ में हुई बैठक में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया था। किरण चौधरी कई बार कह भी चुकी हैं कि जो भी प्रत्याशी का चुनाव कर रहे हैं, जिम्मेदारी भी उन्हीं की बननी चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)