ई-स्कूटी के शोरूम में लगी आग से लाखों का नुकसान

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 03 Apr, 2025 09:36 PM

escooty showroom set fire in gurgaon

शहर के अशोक विहार स्थित ई-स्कूटी के शोरूम में वीरवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इस बीच आग में करीबन दो दर्जन ई-स्कूटी जलकर खाक हो गई। आग लगने की वजह बिजली के...

गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर के अशोक विहार स्थित ई-स्कूटी के शोरूम में वीरवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इस बीच आग में करीबन दो दर्जन ई-स्कूटी जलकर खाक हो गई। आग लगने की वजह बिजली के मीटर से हुए शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। मीटर को ठीक करने की शिकायत भी निगम को दी जा चुकी थी, लेकिन मीटर ठीक नहीं किया गया था।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।


पालम विहार रोड पर सेक्टर -5 गोल चक्कर के पास आयुष का युवान ऑटो मोबाइल के नाम से हीरो इलेक्ट्रिक का शोरूम है। जहां बेसमेंट में सर्विस के लिए आई स्कूटी और नई स्कूटी भी खड़ी थी। जबकि ग्राउंड फ्लोर पर नई स्कूटी का शोरूम हैं। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े नौ बजे बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग ने विकराल रूप ले लिया। ऊपर की मंजिल पर मौजूद कर्मचारियों ने जब आग की लपटें और धुआं निकलते देखा तो कर्मचारी घबरा गए। उन्होंने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि उसे बुझाना मुश्किल था। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे  दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इस बीच करीब दो दर्जन ई-स्कूटी जलकर राख हो गई हैं।

 

शोरूम मालिक आयुष ने कहा कि उनके शोरूम के बिजली के मीटर में दिक्कत चल रही थी। जिसके बारे में उन्होंने बिजली निगम को ई-मेल से मीटर को ठीक करने या बदलने की सूचना भी दी थी। बुधवार को वे खुद बिजली निगम के कार्यालय में गए थे और शिकायत की थी। लेकिन बिजली निगम की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया, जिसके चलते मीटर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। उन्होंने कहा कि बिजली निगम की लापरवाही के चलते उन्हें काफी नुकसान हुआ है। अगर शिकायत करते ही बिजली का मीटर ठीक कर दिया जाता तो इस हादसे से बचा जा सकता था। उन्होंने उच्चाधिकारियों से जांच करने की मांग की है।


फायर अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे ईवी शोरूम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद फायर की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग को आगे बढ़ने से रोका और ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। आग लगते ही बेसमेंट में रखी बैट्रियों ने भी आग पकड़ ली। यहां लिथियम बैट्री रखी हुई थी, जो आग लगने ही चिंगारी और हल्के ब्लास्ट होने लगे। संयोग से किसी बैट्री में ब्लास्ट नहीं हुआ। 


इस बारे में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के संबंधित क्षेत्र के एसडीओ रविंद्र पाल ने बताया कि बिजली निगम के पास रोजाना सैकड़ों की संख्या में शिकायतें पहुंचती हैं, जिनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाता है। हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम मालिक की तरफ से अभी तक कोई मेल प्राप्त नहीं हुई है। जेई की तरफ से भी उनके संज्ञान में ऐसी कोई शिकायत नहीं भेजी गई है। अगर कोई शिकायत की है तो इसकी जांच करवाई जाएगी।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!