Edited By Manisha rana, Updated: 09 Nov, 2024 10:34 AM
रोहतक के बाद अब आज करनाल जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
करनाल : रोहतक के बाद अब आज करनाल जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों बदमाश काका गैंग के बताए जा रहे हैं। ये बदमाश फायरिंग कर फिरौती मांगने का काम करते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 पिस्तौल और एक बाइक बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ कैमला-गढ़ी मुल्तान रोड हुई है। शनिवार सुबह करीब 3 बजे सीआईए कुरुक्षेत्र को तीन अपराधियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गई। इसी बीच एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने तीनों को रुकने का इशारा किया तो वो रुकने की बजाय पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और बाइक जमीन पर गिर गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान हिसार निवासी संदीप और फरीदाबाद निवासी एक बदमाश को गोली लगी है। तीसरे बदमाश की पहचान भिवानी निवासी रीतिक के रूप में हुई है।
जानें कौन है काका राणा गैंग
काका राणा विदेश में बैठकर भारत में अपना गैंग चला रहा है। वह व्यापारियों को फिरौती के लिए फोन करता है और फिर उन्हें जान से मारने की धमकी देता है। इस गैंग के कई शूटर्स को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)