Edited By Isha, Updated: 27 Aug, 2024 09:52 AM
हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीख में बदलाव को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था। वहीं अब निर्वाचन आयोग ने आज चुनाव तारीख पर चर्चा को लेकर अहम बैठक बुलाई है। बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार कर सकता है।
नई दिल्ली(कमल कंसल): हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीख में बदलाव को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था। वहीं अब निर्वाचन आयोग ने आज चुनाव तारीख पर चर्चा को लेकर अहम बैठक बुलाई है। बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार कर सकता है।
मोहन लाल बडोली ने पत्र में लिखा है कि 1 तारीख को हरियाणा के चुनाव हैं, मैंने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि अगर चुनाव 4 से 5 दिन बाद हो तो लोगों का वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा, क्योंकि लंबा विकेंड होने के कारण लोग प्रदेश से बाहर भी रह सकते हैं। बडोली ने कहा कि मतदान की तारीख को थोड़ा और पीछे किया जाए। हमारा निवेदन रहा है कि इस तारीख को पीछे किया जाए। तमाम पार्टी के लोगों के साथ बात होने के बाद मैंने एक पत्र भी लिखा है। अगर चार-पांच दिन मतदान की तारीख पीछे हो जाती है, तो लोगों का मतदान केंद्र तक पहुंचना बढ़ेगा।
7 या 8 अक्तूबर को हो सकता है मतदान !
हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतदान की तिथि के साथ मतगणना की तारीख में बदलाव हो सकता है। 1 अक्तूबर की जगह 7 या 8 अक्तूबर को मतदान हो सकता है। वहीं, मतगणना 4 अक्तूबर की जगह 10 या 11 अक्तूबर को कराई जा सकती है। त्योहारों का हवाला देकर भाजपा और इनेलो की ओर से की गई मांग पर चुनाव आयोग सैद्धांतिक रूप से सहमत है।
आयोग के सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव में भी जिन चरणों में शुक्रवार या सोमवार को वोटिंग कराई गई, वहीं मतदान का मतप्रतिशत अन्य चरणों से कम रहा। समीक्षा के बाद आयोग ने तय किया था कि अब वह मतदाताओं के लंबी छुट्टी का लाभ उठाते हुए घूमने चले जाने के कारण शुक्रवार और सोमवार को मतदान नहीं कराएगा। इस कसौटी पर हरियाणा में मतगणना की तिथि बढ़ाने की मांग को खारिज नहीं किया जा सकता। वह इसलिए कि राज्य में 30 सितंबर को छोड़ कर 28 सितंबर से 3 अक्तूबर तक छुट्टियां रहेंगी।