शिक्षा विभाग के 17 लिपिकों पर गिर सकती है गाज, कारण बताओ नोटिस जारी

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 20 Nov, 2023 06:34 PM

education department issued notice to clerk in gurgaon

शिक्षा विभाग के 17 लिपिकों पर विभागीय गाज गिर सकती है। आरोप हैं कि इन लिपिकों ने टाइपिंग टेस्ट पास नहीं किया है। जिला शिक्षा विभाग ने इन सभी लिपिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके बाद उनके भत्ते और एसीपी को रिकवरी करने की प्रक्रिया शुरू की...

गुड़गांव, (ब्यूरो) : शिक्षा विभाग के 17 लिपिकों पर विभागीय गाज गिर सकती है। आरोप हैं कि इन लिपिकों ने टाइपिंग टेस्ट पास नहीं किया है। जिला शिक्षा विभाग ने इन सभी लिपिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके बाद उनके भत्ते और एसीपी को रिकवरी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

बता दें कि शिक्षा विभाग को सीएम विंडो के माध्यम से लिपिकों को लेकर एक शिकायत मिली थी जिसकी विभागीय जांच हुई। शिकायतकर्ता का आरोप था कि लिपिकों ने टाइपिंग टेस्ट पास नहीं किया है और उनकी निदेशालय को भेजी गई रिपोर्ट सही नहीं है। ऐसे में उनका दोबारा से टेस्ट लिया जाए। वहीं इस वर्ष जनवरी में निदेशालय द्वारा भी टेस्ट लेने के निर्देश दिए गए लेकिन लिपिकों ने टेस्ट देने से मना कर दिया। उनका कहा था कि यह उनके विरुद्ध एक साजिश है। लिपिकों के टेस्ट तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलता के कार्यकाल में हुए थे। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी रही प्रेमलता अब सेवानिवृत्त हो चुकी हैं।

 

इस मामले की विजिलेंस जांच भी कराई गई तथा आरोप सही पाए गए। निदेशालय द्वारा जारी प्रपत्र में जिला शिक्षा अधिकारी को कहा गया है कि वे जांच करके 18 में से 17 लिपिकों को दिए गए लाभ, एसीपी और वेतन की रिकवरी पर एक्शन प्लान बनाकर विभाग को भेजे। विजिलेंस जांच में भी यह भी पता चला कि लिपिकों ने निर्धारित 30 शब्द प्रति मिनट के लक्ष्य को पूरा भी नहीं किया है। ऐसे में अब निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी को अपने स्तर पर कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है।

 

इसे देखते हुए डीईओ कैप्टन इंदू बोकन ने लिपिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निदेशालय से संबंधित लिपिकों पर कार्रवाई के लिए आदेश आए हैं। शिक्षा विभाग ने लिपिक राकेश पवार, ममता शर्मा, मनीषा, अमन कुमारी, महिपाल नाहर, अमरदीप सैनी, धर्मेंद्र, राजूदद्दीन, शक्ति कुमार, अमरदीप सिंह, प्रदीप कुमार, शैलेंद्र राजपूत, अनिल तेहलान, रचना देवी और राकेश कुमार नोटिस जारी किया है।

Related Story

Trending Topics

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!