Edited By Saurabh Pal, Updated: 01 Sep, 2024 07:09 PM
रजबाहा रोड स्थित जेजेपी कार्यालय में पूर्व डिप्टी सीएम एवं उचाना विधायक दुष्यंत चौटाला पहुंचे, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही सीएम आया सीएम आया सीएम के नारे भी लगे। इस मौके पर कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह पर पूर्व डिप्टी...
उचाना(हरदीप श्योकंद): रजबाहा रोड स्थित जेजेपी कार्यालय में पूर्व डिप्टी सीएम एवं उचाना विधायक दुष्यंत चौटाला पहुंचे, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही सीएम आया सीएम आया सीएम के नारे भी लगे। इस मौके पर कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह पर पूर्व डिप्टी सीएम ने जमकर हमला बोला। चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह की भी वो हालत हैं।पहले कह रहा था दुष्यंत भाजेगा, फिर कहने लगा उचाना हलके से सभी महिलाएं उम्मीदवार आनी चाहिए, फिर कहने लगा ना मैं लड़ूंगा ना प्रेमलता लड़ेंगी बृजेंद्र लड़ेगा" बृजेंद्र सिंह को मैदान में उतारो तो लड़ तो लोकसभा भी रहे थे, टिकट कटी थी की नहीं कटी थी बेरा नहीं। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 5 तारीख तक टिकट नहीं आई तो टिकट कट भी सकती है। कटवाने में भी इसका रिश्तेदार है बुआ का लड़का जो इसका शुभ चिंतक है।"
वहीं दुष्यंत चौटाला ने दो जगहों से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर विराम लगाते बोले कि उचाना ही चुनाव लड़ुंगा। कई लोग कहते हैं एक सुरक्षित सीट ढूंढ लो। मेरी सुरक्षा कोई करेगा तो उचाना करेगा कोई और नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि उचाना ने मोर्चा संभाल लिया। पिछली बार 15 दिन मोर्चा संभाला था प्रदेश में बदलाव ला दिया था। वहीं जेजेपी छोड़ने वाले विधायकों पर शायराना तंज कसते हुए कहा कि लोग तो आते जाते रहेंगे। "छोटे से लालच के लिए वर्षों के याराने गए अच्छा हुआ मेरे दोस्त कुछ चेहरे पहचान गए।"
उन्होंने कहा कि ये तो समय की बात है। चौ. देवीलाल ने चेहरे बहुत बनाए थे, लेकिन उनकी अंतिम सांस तक कुछ चेहरे बचे। लेकिन उन्होंने युवाओं को मौका दिया। जिस अग्निपरीक्षा, उस चक्रव्यहू को तोड़ने में मेरा कोई सारथी बनेगा तो वो उचाना हलका पहले बनेगा। उचाना जीतेंगे तो हरियाणा जीतेंगे। इस प्रदेश को अगर कोई युवा नेतृत्व दे सकता है तो वो हमारा गठबंधन दे सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)