Edited By Saurabh Pal, Updated: 10 Jun, 2023 07:09 PM

गठबंधन को लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारा गठबंधन चल रहा है और दोनों पार्टियों का गठबंधन लगातार जारी रहेगा।डिप्टी सीएम ने कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रहीं हैं।
हिसार (विनोद सैनी) : हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी गठबंधेन के लेकर खींचतान जारी है। विपक्षी दलों द्वारा भविष्यवाणी की जा रही है कि यह गठबंधन जल्द ही टूट जाएगा। हलांकि इस पर भाजपा हाईकमना की तरफ से कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए गए हैं। इस बीच गठबंधन को लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारा गठबंधन चल रहा है और दोनों पार्टियों का गठबंधन लगातार जारी रहेगा।डिप्टी सीएम ने कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रहीं हैं।
इस दौरान उन्होंने विधायक रामकरण काला के इस्तीफे के मसले पर कहा कि मेरे पास इस्तीफा आया है। गौतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रामकरण काला के इस्तीफे को लेकर कहा कि कहां है इस्तीफा मैं तो ढूंढ रहा हूं। मुझे नहीं मिला इस्तीफा। वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि हम किसानों का मतभेद दूर करने की कोशिश करेंगे। इस दौरान रामकरण के विधायक पद से इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल पर दुष्यंत ने कहा कि उन्होंने शुगर फेड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया है। विधायक पद से इस्तीफा क्यों देगें।
पूर्व मंत्री बीरेद्र सिंह को लेकर कहा कि बीरेद्र सिंह तय कर लें कि चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी से लड़ेंगे या किसी और पार्टी से या फिर बीजेपी की 75 वर्ष वाली नीति को तोड़ कर चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने सूरजमुखी की फसल पर एमएसपी को लेकर कहा हम भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को तुरंत हजार रुपये दें रहे हैं। हैफैड में 4800 रूपये प्रति क्विंटल में सूरजमुखी की फसल की खऱीद हो रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)