Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Oct, 2024 04:26 PM
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने किसान के घर जाकर मजदूर को हार्ट अटैक होने की सूचना दी और भाग गया।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के गांव हरसाना कलां के खेत में बीते सोमवार को शराब पीने के बाद हुए विवाद में साथी ने मजदूर के सिर व माथे पर कस्सी से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने किसान के घर जाकर मजदूर को हार्ट अटैक होने की सूचना दी और भाग गया था। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के बयान पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई करते हुए आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की जानकारी देते हुए पानीपत के गांव जौरासी निवासी नरेश ने बताया था कि उनके चचेरे भाई बिजेंद्र उर्फ बल्ला (42) गांव हरसाना कलां के खेत में बने कमरे में रहकर मजदूरी करता था। गांव हरसाना कलां निवासी सुरेश के खेत को गांव नसीरपुर निवासी सतीश ने पट्टे पर ले रखा था। उनका चचेरा भाई बिजेंद्र व गांव बिंदरौली निवासी राजेश उनके खेत में बने कमरे में रहते थे। वह आसपास के खेतों में मजदूरी करते थे। रात को दोनों ने खाना खाने के बाद शराब पी थी। जिसके बाद उनमें कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसमें बिजेंद्र को साथी राजेश ने कस्सी से हमला कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। बिजेंद्र के सिर व माथे पर वार किए गए थे। सूचना के बाद वह खेत में पहुंचे और शव को देखकर उसकी पहचान की। हत्या की सूचना के बाद ACP जीत सिंह, थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था।
थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि बीते सोमवार गांव हरसाना कलां के खेत में मजदूर का शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी। शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए लिए थे। घटनास्थल से खून से सनी कस्सी बरामद भी बरामद की थी। आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)