हरियाणा के इस जिले में अगले माह शुरू होगा डोमेस्टिक एयरपोर्ट, आमजन को होगी यात्रा में आसानी

Edited By Isha, Updated: 12 Jan, 2025 01:23 PM

domestic airport will start in this district of haryana next month

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी का डोमेस्टिक एयरपोर्ट बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह फरवरी तक शुरू कर दिया जाएगा। इस एयरपोर्ट से हरियाणा, वेस्टर्न यूपी, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लिए कनेक्टिविटी होगी।

अंबाला:  ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी का डोमेस्टिक एयरपोर्ट बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह फरवरी तक शुरू कर दिया जाएगा। इस एयरपोर्ट से हरियाणा, वेस्टर्न यूपी, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लिए कनेक्टिविटी होगी। इस एयरपोर्ट पर बड़े से बड़ा जहाज उतर सकेगा और किसी भी मौसम में यहां से उड़ भर सकेगा। ऊर्जा, परिवहन मंत्री अनिल विज शनिवार को डोमेस्टिक एयरपोर्ट अंबाला छावनी का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट से संबंधित सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 

मंत्री अनिल विज ने अधीक्षक अभियंता से डोमेस्टिक एयरपोर्ट से संबंधित कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। अधिकारी ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरण जल्द ही यहां पर पहुंच जाएंगे और उसके बाद गेट व अन्य स्थानों पर इन्हें इंस्टॉल कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने खाली पड़े स्थान की सही तरीके से लैवलिंग व सफाई व्यवस्था करवाने के भी निर्देश दिए ताकि यहां की सुंदरता बढ़ सके। इस मौके पर उनके साथ अधीक्षक अभियंता हरपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता रितेश अग्रवाल मौजूद रहे तथा मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, मंडल प्रधान बिजेन्द्र चौहान, बीएस बिन्द्रा, संजीव सोनी, राम बाबु यादव, श्याम अरोड़ा, ललता प्रसाद, आशीष अग्रवाल, भरत कोछर मौजूद रहे। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रक्षा मंत्रालय से 133 करोड़ रुपए में यहां पर एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए जमीन ली गई है। 

40 करोड़ रुपए स्ट्रक्चर के लिए राशि दी गई है तथा 16 करोड़ रुपए से बिल्डिंग तैयार की गई है। अनिल विज ने बताया कि पिछले दिनों वे केन्द्रीय उड्डयन मंत्री से दिल्ली में मिले थे। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पहले केंद्र की पुलिस को तैनात किया जाना था लेकिन उन्होंने उड्डयन मंत्री से बातचीत की और अब यहां पर हरियाणा पुलिस की ही तैनाती होगी। पुलिस कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। 

यहां पर स्टाफ को उनकी स्वेच्छा से डैप्यूट करवाया जाएगा। यहां से जो फ्लाइट चलेगी इसके लिए हरियाणा सरकार ने एयरलाइंस से समझौता हुआ है, जिसमें अम्बाला और हिसार शामिल हैं। उड्डयन मंत्री से आग्रह किया गया है कि यहां पर इंडियन एयरलाइंस व इंडिको जैसी एयरलाइंस को भी शामिल किया जाए। दोनों एयरलाइन के आने से यहां से अन्य राज्यों के लिए भी फ्लाइट मिल सकेगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!