Edited By Gourav Chouhan, Updated: 13 Oct, 2022 10:38 PM
![divyanshu budhiraja is appointed as polling agent of mallikarjun kharge](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_10image_22_09_560557809budhi-ll.jpg)
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी को हरियाणा से मात्र 2 पोलिंग एजेंट बनाने की अनुमति दी गई है। इसलिए मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिव्यांशु बुद्धिराजा को सौंपी है।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चयन के लिए आगामी 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए हरियाणा से युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को पोलिंग एजेंट नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे व शशि थरूर शामिल हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी को हरियाणा से मात्र 2 पोलिंग एजेंट बनाने की अनुमति दी गई है। इसलिए मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिव्यांशु बुद्धिराजा को सौंपी है। बुद्धिराजा ने यह जिम्मेदारी मिलने पर मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का धन्यवाद किया। इसी के साथ बुद्धिराजा ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष उदय भान का भी धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे पूरी ईमानदारी से इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)