Edited By Manisha rana, Updated: 14 Feb, 2025 11:30 AM
![person died in road accident](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_45_369121148accident-ll.jpg)
नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत पुन्हाना–जुड़हेड़ा रोड़ गांव ठेक के पास होटल पर चाय पीने के लिए रुके युवक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ड्राइवर ने टक्कर मार दी।
नूंह : नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत पुन्हाना–जुड़हेड़ा रोड़ गांव ठेक के पास होटल पर चाय पीने के लिए रुके युवक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ड्राइवर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने युवक के चाचा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि गुरुवार को वह अपने 30 वर्षीय भतीजे इरफान के साथ पुन्हाना बाजार में सामान लेने गए थे। रात को वह बाइक से अपने गांव नेहदा जा रहे थे। वह गांव ठेक के पास एक चाय के होटल के पास रुक गए और सड़क किनारे खड़े हो गए। उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ड्राइवर ने उनके भतीजे व मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
10 मिनट तक तड़फता रहा इरफान
मृतक के चाचा ने बताया कि टक्कर के दौरान वह साइड में भाग गया, लेकिन भतीजा इरफान उसकी चपेट में आकर सड़क पर गिर गया,जिसके मुंह और सिर में गंभीर चोट आई। इरफान करीब 10 मिनट तक वहीं सड़क पर तड़पता रहा। जिसके बाद पटाकपुर निवासी शब्बीर ने वहां से निकलते हुए घायल इरफान पर ध्यान दिया और इरफान को उठाकर अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन इरफान ने चोटों के कारण थोड़ी दूरी पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। जिसके एक लड़की और तीन लड़के है। पुन्हाना थाना प्रभारी जशवीर फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)