Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Feb, 2025 09:15 PM

केंद्र सरकार और किसानों संगठनों के प्रतिनिधिमंडल की शुक्रवार को चंडीगढ़ में मीटिंग हुई। इस पांचवें दौर की मीटिंग में 28 किसान नेता शामिल हुए। लगभग साढ़े 3 घंटे चली मीटिंग में कोई खास हल नहीं निकला।
चंडीगढ़ : केंद्र सरकार और किसानों संगठनों के प्रतिनिधिमंडल की शुक्रवार को चंडीगढ़ में मीटिंग हुई। इस पांचवें दौर की मीटिंग में 28 किसान नेता शामिल हुए। लगभग साढ़े 3 घंटे चली मीटिंग में कोई खास हल नहीं निकला। लेकिन मीटिंग के बाद किसान नेता डल्लेवाल ने कहा कि ये सकारात्मक रही। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जाहिर की।
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- मीटिंग अच्छे माहौल में हुई। किसानों को बजट की जानकारी दी गई। अब अगली मीटिंग 22 फरवरी को होगी। 22 तारीख की मीटिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद होंगे। किसानों की सहमति के बाद अगली मीटिंग की तारीख तय की गई।
ये नेता हुए मीटिंग में शामिल
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की तरफ से जगजीत डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के सरवन पंधेर ने इस मीटिंग में शामिल हुए। खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे डल्लेवाल एम्बुलेंस में चंडीगढ़ पहुंचे थे। जिन्हें स्ट्रैचर की मदद से कॉन्फ्रेंस हॉल में ले जाया गया। केंद्र की तरफ से केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, पंजाब सरकार की तरफ से कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डियां और मंत्री लाल चंद कटारूचक्क शामिल रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)