Edited By Isha, Updated: 13 Feb, 2025 05:08 PM

मुरथल के पास नेशनल हाईवे-44 पर हुए हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह चार बहनों के इकलौते भाई थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल में
सोनीपत: मुरथल के पास नेशनल हाईवे-44 पर हुए हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह चार बहनों के इकलौते भाई थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
उत्तर प्रदेश के अमेठी निवासी भीमसेन राई स्थित एक कंपनी में नौकरी करते थे और कंपनी में ही बने कमरे में रहते थे। उनके चचेरे भाई विजय कुमार यादव ने बताया कि 10 फरवरी की रात भीमसेन अपने दोस्त बबलू के साथ बाइक से मुरथल से वापस लौट रहे थे। वह जब सुखदेव ढाबे के सामने पहुंचे तो अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।|
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला नगारिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने भीम सेन को मृत घोषित कर दिया। बबलू का इलाज अभी चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। भीमसेन की शादी दो माह पहले हुई थी। वह चार बहनों के इकलौते भाई थी। भीमसेन की मौत के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।