Edited By Manisha rana, Updated: 14 Feb, 2025 08:28 AM

रोहतक जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रेलवे स्टेशन पर युवक के पास इतना कैश मिला है कि पुलिस भी दंग रह गई।
रोहतक: रोहतक जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रेलवे स्टेशन पर युवक के पास इतना कैश मिला है कि पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने जैसे युवक को हिरासत में लिया तो सबसे पहले यही पूछा गया कि आखिरकार इतना कैश कहां से आया। नोटों को गिनने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। पुलिस ने युवक को 89.5 लाख रुपये कैश के साथ हिरासत में लिया है।
युवक की पहचान रोहतक निवासी एसके गर्ग के रूप में हुई है। पुलिस ने इस घटना की सूचना आयकर विभाग को दी तो अधिकारी इतनी मोटी रकम की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह जानकारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को रूटीन चेकिंग के लिए एएसआई संदीप राठी व सिपाही नीरज कुमार प्लेटफार्म पर निकले थे। उसी दौरान युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। उन्हें शक हुआ तो युवक का पीछा कर उसे पकड़ा। युवक के पास एक बैग था। बैग की तलाशी ली तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। क्योंकि बैग से 100, 200 और 500 रुपये के नोटों के कई बंडल मिले।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)