Edited By Manisha rana, Updated: 14 Feb, 2025 03:05 PM

फतेहाबाद जिले में वैलेंटाइन डे का जश्न इस बार अलग अंदाज में मनाया गया। जहां आमतौर पर इस दिन को सिर्फ प्रेमी जोड़ों का दिन माना जाता है। वहीं फतेहाबाद के युवाओं ने इसे एक नई सोच के साथ मनाया।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले में वैलेंटाइन डे का जश्न इस बार अलग अंदाज में मनाया गया। जहां आमतौर पर इस दिन को सिर्फ प्रेमी जोड़ों का दिन माना जाता है। वहीं फतेहाबाद के युवाओं ने इसे एक नई सोच के साथ मनाया।
इस अंदाज में मनाया वैलेंटाइन डे
शहर के प्रमुख मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां लड़के-लड़कियां अपने माता-पिता के साथ पहुंचे और परिवार के प्रति अपने प्रेम का इज़हार किया। कार्यक्रम में पुलवामा हमले में 14 फरवरी 2019 को 40 शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
मंदिर में हुए आयोजन में पंडित जी ने बताया कि आज वैलेंटाइन डे को सिर्फ गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड तक सीमित नहीं रखना चाहिए। यह भाई-बहन, माता-पिता और दोस्तों के प्रेम का दिन भी हो सकता है। हम सभी को अपने परिवार और समाज के प्रति प्रेम व्यक्त करना चाहिए। आज के दिन हमने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी, ताकि हमारा युवा वर्ग सच्चे प्रेम का महत्व समझ सके।
कॉलेज स्टूडेंट रमेश कुमार ने कहा कि मैंने इस बार वैलेंटाइन डे पर अपनी मां को एक खूबसूरत गिफ्ट दिया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। असली प्यार मां-बाप का होता है, जो बिना किसी शर्त के हमें मिलता है। हमने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी।
इसी कड़ी में प्रमुख युवा समाजसेवी सुरेश कुमार ने कहा कि हमने अपनी टीम के साथ वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों को फूल और मिठाई दी। वैलेंटाइन डे का असली मतलब सिर्फ रोमांटिक प्यार नहीं बल्कि सभी के प्रति प्रेम है। हमने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में एक कैंडल मार्च निकाला और जरूरतमंद बच्चों को किताबें व खाने-पीने की चीजें बांटी। हमें अपने देश के प्रति भी प्यार जताना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)