Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Feb, 2025 10:03 PM
![bjp released new list after 7 hours changed candidate from gurugram](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_58_373171203nagarnigamlistbjp-ll.jpg)
हरियाणा बीजेपी ने नगर निगम चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट पुरानी लिस्ट के 7 घंटे बाद जारी की है, जिसमें एक उम्मीदवार के नाम में बदलाव किया है।
नई दिल्ली (कमल कंसल) : हरियाणा बीजेपी ने नगर निगम चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट पुरानी लिस्ट के 7 घंटे बाद जारी की है, जिसमें एक उम्मीदवार के नाम में बदलाव किया है।
नई लिस्ट
उम्मीदारों की नई लिस्ट में फरीदाबाद से प्रवीन जोशी, हिसार से प्रवीन पोपली, करनाल से रेणुबाला गुप्ता, पानीपत से कोमल सैनी, रोहतक से रामअवतार बाल्मीकि, यमुनानगर से सुमन बहमनी, सोनीपत से राजीव जैन, अंबाला से सैलजा सचदेवा व गुरुग्राम से राजरानी मलहोत्रा का नाम शामिल है। पहले गुरुग्राम से ऊषा प्रियदर्शनी को उम्मीदवार बनाया गया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)