Edited By Isha, Updated: 14 Feb, 2025 03:27 PM
![world largest jungle safari park will be built in haryana](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_27_003043201safari-ll.jpg)
हरियाणा में दुनिया का सबसे विशाल जंगल सफारी पार्क बनने वाला है । हाल ही में इस बात की घोषणा हरियाणा सरकार ने की है। हरियाणा में लगभग 10,000 एकड़ के क्षेत्र में बनेगा यह जंगल सफारी पार्क।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में दुनिया का सबसे विशाल जंगल सफारी पार्क बनने वाला है । हाल ही में इस बात की घोषणा हरियाणा सरकार ने की है। हरियाणा में लगभग 10,000 एकड़ के क्षेत्र में बनेगा यह जंगल सफारी पार्क। इस बारे में मीडिया रिपोर्ट में बताया जाता है कि हरियाणा में अरावली पर्वत श्रृंखला में इस जंगल सफारी पार्क को बनाया जाएगा, जो कई ज़ोन में बंटा होगा।
पिछले दिनों ही केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय के मंत्री भूपेंद्र यादव और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शारजाह सफारी पार्क का दौरा किया, जहां उन्होंने इसके डिजाइन और संचालन के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। अपने दुबई दौरे के दौरान ही मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा था कि हरियाणा NCR क्षेत्र में जंगल सफारी पार्क बनाने की काफी संभावनाएं हैं। बता दें, वर्तमान में अफ्रिका के अलावा दुनिया का सबसे विशाल सफारी पार्क शारजाह में ही मौजूद है, जो लगभग 2000 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसका उद्घाटन फरवरी 2022 में किया गया था। लेकिन अब लगभग 10,000 एकड़ में हरियाणा में जिस जंगल सफारी पार्क का प्रस्ताव दिया गया है, वह इससे कहीं ज्यादा विशाल और विस्तृत होगा।
कहां बनेगा जंगल सफारी पार्क?
इस बारे में Times of India की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिले में इस जंगल सफारी पार्क को विकसित किया जा सकता है। हरियाणा के अरावली पर्वत श्रृंखला पर प्रस्तावित जंगल सफारी पार्क शाहजाह से लगभग 5 गुना बड़ा होने वाला है, जिसकी विशेषताएं भी काफी ज्यादा होंगी। इसमें सरीसृप और उभयचरों के लिए अलग ज़ोन, एक एवियरी, बड़ी बिल्लियों (शेर, तेंदुआ, बाघ आदि) के लिए 4 निर्धारित ज़ोन, एक अंडरवाटर वर्ल्ड, नेचर ट्रेल, टूरिज्म जोन, बोटैनिकल गार्डन और कई तरह के पर्यावरण जैसे भूमध्यरेखीय, ट्रॉपिकल, समुद्रतटिय, मरुस्थलीय आदि बनाएं जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रस्तावित जंगल सफारी पार्क के लिए केंद्र सरकार, पर्यावरण व वन मंत्रालय और हरियाणा सरकार साथ में मिलकर देगी। इसके अलावा सेंट्रल ज़ू अथॉरिटी इस प्रस्ताव के तकनीकी तथ्यों की जांच कर व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करेगी। वहीं हरियाणा की होम-स्टे पुलिस स्थानीय लोगों से, ग्रामीणों से बात करके पर्यटन के महत्व के बारे में उन्हें समझाने का काम करेगी।
बता दें, अरावली पर्वत श्रृंखला में बड़ी संख्या में जंगली पशु, पक्षियों की प्रजातियां और तितलियां पायी जाती है। हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक इस क्षेत्र में 180 प्रजातियों के पक्षी, 15 प्रजातियों के स्थलीय जीव, 29 प्रजातियों के जलीय जीव व सरीसृप (सांप, गिरगिट आदि) और 57 प्रजातियों की तितलियां यहां पायी गयी हैं।