Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Feb, 2025 10:32 PM
![congress dismissed deepak babaria now he will be the new in charge](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_32_359840475bk-ll.jpg)
नेशनल कांग्रेस ने हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया की छूट्टी कर दी है। उनकी जगह बीके हरिप्रसाद को हरियाणा कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया है। कांग्रेस ने सूची जारी की है जिसमें कई राज्यों के नए जनरल सेक्रेटरी और इंचार्जों के नाम शामिल हैं।
नई दिल्ली (कमल कंसल) : नेशनल कांग्रेस ने हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया की छूट्टी कर दी है। उनकी जगह बीके हरिप्रसाद को हरियाणा कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया है। कांग्रेस ने सूची जारी की है जिसमें कई राज्यों के नए जनरल सेक्रेटरी और इंचार्जों के नाम शामिल हैं। इनमें रजनी पाटिल को हिमाचल व चंडीगढ़ का प्रभारी लगाया गया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पंजाब से जनरल सेक्रेटरी लगाया गया है।
देखिए सूची
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद उन्होंने प्रदेश प्रभारी के पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने उनका इस्तीफा नहीं लिया था।
खबर अपडेट की जा रही है...
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)