Edited By Manisha rana, Updated: 14 Feb, 2025 10:01 AM
![ed raids at bjp leader s house in panipat](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_00_054149777panipat-ll.jpg)
पानीपत शहर के मॉडल टाउन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीतिसैन भाटिया के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की करीब साढ़े 17 घंटे तक रेड चली।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत शहर के मॉडल टाउन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीतिसैन भाटिया के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की करीब साढ़े 17 घंटे तक रेड चली। टीम बीते दिन सुबह करीब साढ़े 7 बजे घर पहुंची थी, जोकि रात 12:20 बजे आवास से निकली।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार टीम घर से 3 बड़े बॉक्स और एक थैले में कुछ सामान साथ लेकर गई है। अभी इसका पता नहीं चल पाया है कि क्या सामान लेकर गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस अलमारी को कारीगर बुलवा कर खोला गया था, उसमें से ज्वेलरी के 50-60 खाली डिब्बे और 6 लाख रुपए कैश मिला था। टीम ने नेता से पूछा कि ये ज्वेलरी के डिब्बे खाली क्यों है, आभूषण कहा हैं। इस पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके अलावा टीम को घर से विदेशी शराब मिली है।
टीम घर की हर चीज के ओरिजिनल दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी कर ले गई है। घर के अंदर 5 लग्जरी गाड़ियां खड़ी मिलीं। जिनमें 2 नई फॉर्च्यूनर, 2 मर्सिडीज व 1 डिफेंडर गाड़ी शामिल है। इनकी भी जानकारी जुटाई गई है। घर के बाहर 2 गाड़ियां रूटीन में चलती भी मिलीं। पूछताछ में पता लगा कि घर पर 5 नौकर हैं। काफी संख्या में घर में एसी भी लगे हुए हैं। हालांकि किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। संजय भाटिया बोले- सभी चीजों की जानकारी ली। वहीं इस बारे में करनाल से पूर्व सांसद संजय भाटिया ने कहा कि टीम का ये रूटीन चेकअप है। उन्होंने घर की सभी चीजों की जानकारी ली। विभाग वाले संतुष्ट थे। परिवार को भी कोई दिक्कत नहीं आई। हिमाचल के पांवटा साहिब में पहले भी चेकिंग की थी, अब फिर गए थे। उनके पास जो जानकारी है, उसी हिसाब से वे पड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने बहुत ईमानदारी से काम किया है। बता दें कि नीतिसैन भाटिया संजय भाटिया के मौसा हैं। रेड के दौरान वह भी घर के अंदर मौजूद रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)