हरियाणा में 3 ट्रैवल एजेंटों पर केस दर्ज, डंकी रूट से अमेरिका भेजे थे करनाल के 2 युवक

Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Feb, 2025 02:17 PM

haryana news case filed against 3 travel agents on complaint of karnal youth

हरियाणा के युवकों को डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाले एजेंटों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में करनाल के आकाश और सुमित की शिकायत पर 3 एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

डेस्कः हरियाणा के युवकों को डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाले एजेंटों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में करनाल के आकाश और सुमित की शिकायत पर 3 एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन एजेंटों पर फ्रॉड और इमिग्रेशन एक्ट लगाया गया है

बता दें आकाश और सुमित हरियाणा के 33 लोगों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है। इनको 5 फरवरी को US एयरफोर्स के जहाज में हाथ-पैर जंजीरों से बांधकर जबरन अमृतसर एयरपोर्ट भेजा गया था। पुलिस को जांच में पता चला कि इन 33 लोगों से एजेंटों करीब 15 करोड़ रुपये ठगे हैं, जिसमें उन्हें अमेरिका में जॉब तक का झांसा दिया गया। हालांकि लगभग सभी मैक्सिको बॉर्डर से दीवार पार कर अमेरिका में पहुंचते ही अरेस्ट हो गए।

करनाल के शुभम ने बताई आपबीती

करनाल के कालरम गांव के शुभम ने बताया कि उसका छोटा भाई आकाश दिल्ली घूमने गया था, जहां उसकी मुलाकात संदीप नामक युवक से हुई। संदीप ने उसे एक एजेंट का नंबर दिया, जिसने खुद को जालंधर का रहने वाला रॉकी बताया। एजेंट ने आकाश को अमेरिका भेजने के लिए 42.50 लाख रुपये की मांग की।

शुभम ने बताया कि 4 किश्तों में यह रकम दी। पहली किश्त 7.50 लाख बसताड़ा टोल टैक्स के पास, दूसरी 10 लाख कुटेल पुल के नीचे, तीसरी 20 लाख बसताड़ा पुल के पास और चौथी 5 लाख की किस्त गांव के अड्डे पर दी। 25 जनवरी की रात अमेरिका पहुंचते ही पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया और 26 जनवरी को कैंप में डाल दिया। 5 फरवरी को उसे भारत भेज दिया गया।

पुलिस ने एंजेंट को किया गिरफ्तार

शुभम ने मधुबन थाने में एजेंट रॉकी और उसके साथी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद IPC की धारा 406, 420 और इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मधुबन थाना के जांच अधिकारी लछमन सिंह ने कहा कि जल्द ही एजेंट को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, पंजाब के अमृतसर में डिपोर्ट हुए दिलेर सिंह ने एजेंट सतनाम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। ये मामला अमृतसर जिले के राजासांसी थाने में दर्ज किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!