Edited By Saurabh Pal, Updated: 08 Jul, 2024 04:50 PM
हरियाणा में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। अब कथित तौर पर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ रोडवेज बस कार्यशाला में डीजल का घपला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक 12500 लीटर डीजल की गड़बड़ी पाई गई है...
फरीदाबाद(अनिल राठी): हरियाणा में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। अब कथित तौर पर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ रोडवेज बस कार्यशाला में डीजल का घपला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक 12500 लीटर डीजल की गड़बड़ी पाई गई है। लेकिन जब गहन जांच पड़ताल हमारी टीम ने की मामले की सच्चाई सामने आई।
जैसे ही हमारी टीम ने रोडवेज के GM लेखराज के पास पहुंची तो मामले की तह की जानकारी मिली। GM से पता चला कि लगभग साढ़े बारह हज़ार लीटर डीजल यानी कई लाख का रोडवेज को नुकसान हुआ है।हालांकि बल्लभगढ़ रोडवेज के जनरल मैनेजर लेखराज की माने तो जिस दिन इस घोटाले की जानकारी उन्हें मिली उसी दिन कार्यशाला में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के खिलाफ बल्लबगढ़ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराकर उनका तबादला कर दिया गया।
बल्लभगढ़ रोडवेज के जनरल मैनेजर लेखराज ने बताया कि लगभग 12 हज़ार 500 लीटर डीजल की वास्तव मे गड़बड़ी पाई गई है। जिसको लेकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के खिलाफ बल्लभगढ़ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज करा कर उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। उक्त मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)