Edited By Saurabh Pal, Updated: 06 Sep, 2023 05:10 PM

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा गुरुरवार को सोनीपत दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान ढांडा ने सोनीपत में सड़क ना बनने पर धरने पर बैठे लोगों को और आशा वर्करों के धरने को अपना समर्थन दिया। अनुराग ढांडा ने नगर निगम अधिकारियों व पीडब्ल्यूडी...
सोनीपत(सन्नी मलिक): आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा गुरुरवार को सोनीपत दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान ढांडा ने सोनीपत में सड़क ना बनने पर धरने पर बैठे लोगों को और आशा वर्करों के धरने को अपना समर्थन दिया। अनुराग ढांडा ने नगर निगम अधिकारियों व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में रोड अधिकारी नहीं बनाते हैं तो उनके घरों के बाहर धरना लगाए जाएंगे और अधिकारियों को काले झंडे दिखाए जायेंगे। वहीं बीजेपी पार्टी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग दुखी है और अपनी मांगों को लेकर चारों तरफ धरने चल रहे हैं। वहीं इंडिया का नाम बदलने पर अनुराग ढांडा ने कहा कि जब से हमने अपने नए गठबंधन का नाम इंडिया रखा है। बीजेपी पार्टी डर चुकी है और इसी कारण देश के प्रधानमंत्री इंडिया का नाम बदलकर भारत रख रहे हैं।
इस दौरान बीजेपी पर अनुराग ढांडा जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी पार्टी की सरकार में सभी वर्गों को अपनी मांगों को लेकर धरना देना पड़ता है। किसानों को मुआवजे के लिए, आशा वर्करों को मानदेय के लिए, आम जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए धरना देना पड़ता है। बीजेपी से हर वर्ग दुखी है और अधिकारी उनकी सरकार में तानाशाही दिखा रहे हैं, जिसके चलते वह आम जनता की मूलभूत सुविधाओं को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं, अगर आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो सभी अधिकारियों को धूप में खड़ा रखकर आम जनता के काम करवाए जाएंगे।
वहीं अनुराग ढांडा ने हरियाणा कांग्रेस में चल रही तकरार पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी की नकल कर संगठन बनाने की तैयारी कर रही है, लेकिन संगठन बनाने की वजह से कांग्रेस में गुटबाजी सामने आ रही है और संगठन नहीं बन रहा है। उनके यहां जूते चप्पल जरूर चल रहे हैं। इनके लिए प्राथमिकता अपने लिए पद की लड़ाई लड़ना है। कांग्रेस पार्टी को हरियाणा से कोई मतलब नहीं है। हरियाणा भाड़ में जाए या देश जाए, पूरी कांग्रेस पार्टी में पद के लिए सिर्फ जूते चप्पल चल रहे हैं।
इंडिया का नाम बदलकर भारत रखने के सवाल पर अनुराग ढांडा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला कहा की जब से हमने अपने नए गठबंधन का नाम इंडिया रखा है। बीजेपी पार्टी डर चुकी है और इसी कारण देश के प्रधानमंत्री अब इंडिया का नाम बदलकर भारत रख रहे हैं। इनको इंडिया नाम से डर लग रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमने इंडिया गठबंधन का नाम बदलकर भारत रख दिया तो क्या वह इंडिया का नाम मोदी या बीजेपी रखेंगे। मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चार्ज सीट दाखिल होने पर बोले यह हरियाणा के मुख्यमंत्री का बेशर्मी वाला चेहरा उजागर हो चुका है। उनके मंत्री कोर्ट में जाकर अग्रिम जमानत याचिका दायर कर रहे हैं। इनको गिरफ्तारी का डर सता रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)