भारतीय सेना में 1 लाख 80 हजार से ज्यादा खाली पद चिंता का विषय: अनुराग ढांडा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Apr, 2025 09:20 PM

vacant posts in army is matter of concern anurag dhanda

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला न सिर्फ हमारे बहादुर जवानों पर हमला है, बल्कि यह देश की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान भी है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा की और वीरगति को...

चंडीगढ़ : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला न सिर्फ हमारे बहादुर जवानों पर हमला है, बल्कि यह देश की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान भी है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा की और वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह बेहद जरूरी है कि हम कुछ गंभीर प्रश्न उठाएं, जिनका जवाब देश की जनता भी जानना चाहती है।

अनुराग ढांडा ने कहा कि जब यह इलाका संवेदनशील माना जाता है, तो क्या गृह मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन इस खतरे से अनजान थे? जब पर्यटन सीज़न पूरे जोर पर है, तब क्या यह सरकार की प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए थी कि सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाए? और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि क्या किसी हमले का इनपुट था, जो आम जनता से छुपाया गया हो?

उन्होंने आगे कहा कि यह भी बेहद चिंताजनक है कि भारतीय सेना में आज भी 1 लाख 80 हज़ार पद खाली पड़े हैं। यह केवल आंकड़ों का विषय नहीं है, बल्कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक गंभीर संकट का संकेत है। आखिरकार, जब सीमाएं असुरक्षित हैं और आतंकी हमलों का खतरा बना हुआ है, तब केंद्र सरकार इस महत्वपूर्ण मसले को लेकर इतनी उदासीन क्यों है?

अनुराग ढांडा ने यह भी कहा कि आज देश को एक फुल टाइम गृहमंत्री की जरूरत है, जो सिर्फ चुनाव प्रचार में नहीं बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा की ज़िम्मेदारी को भी गंभीरता से निभाए। जब देश की सीमाएं और नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हों, तब गृह मंत्रालय को खाली नहीं छोड़ा जा सकता।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इस सुरक्षा चूक की नैतिक जिम्मेदारी कौन लेगा? आम आदमी पार्टी मांग करती है कि इस हमले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। देश की जनता अब केवल भावनात्मक भाषण नहीं, ठोस और जवाबदेह कार्रवाई चाहती है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ न जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर न हों।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!