Edited By Mohammad Kumail, Updated: 17 Sep, 2023 05:59 PM

हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर आज सोनीपत जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सोनीपत पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठकों का कार्यक्रम रखा और अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस कर्मचारियों को शत्रुजीत कपूर ने जनता की सेवा के लिए हमेशा...
सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर आज सोनीपत जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सोनीपत पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठकों का कार्यक्रम रखा और अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस कर्मचारियों को शत्रुजीत कपूर ने जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए कहा। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस का मुख्य लक्ष्य है हरियाणा को नशा मुक्त बनाना और महिलाओं की सुरक्षा और सुदृढ़ करना। वहीं मामन खान की गिरफ्तारी पूछताछ व मोनू मानेसर के लॉरेंस बिश्नोई के साथ वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग वायरल पर कुछ नहीं बोले। कपूर ने कहा कि निजी मामलों की जानकारी स्थानीय पुलिस मीडिया को देगी।
सोनीपत के पुलिस कमिश्नर कार्यालय में डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने कहा कि आज हमने सोनीपत पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की है और इस बैठक में हमने कुछ निर्णय लिए हैं। जिसमें सबसे पहले जनता की समस्याओं का समय पर निवारण करना है और शिकायतों का निवारण सही तरीके से हो इसके लिए हमने एक सिस्टम बनाया है। हमारे शिकायतकर्ता पुलिस से कितने संतुष्ट हैं और कितने संतुष्ट नहीं है इसका फीडबैक लिया जाएगा। इसके लिए उच्च अधिकारी शिकायतकर्ताओं से सीधे तौर पर बातचीत करेंगे ताकि इसका स्तर बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं सुरक्षा का एक मुद्दा हमारे सामने सबसे बड़ा है जहां पर आवारागर्दी होती है उन हॉटस्पॉट को चिन्हित किया जाए। खासकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं को सफर करते हुए किसी भी तरह की दिक्कतें ना आएं उसके लिए हम काम कर रहे हैं। क्राइम और साइबर क्राइम को कम करने के लिए कंपनियों को आरएएफ जैसी ट्रेनिंग देकर और अच्छे से कंट्रोल किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि नशे पर रोकथाम के लिए हम लगातार कम कर रहे हैं। हरियाणा हम नशा मुक्त बनाने के लिए काम करेंगे, जो लोग नशे के आदी हो चुके हैं उनको नशा छुड़वाने के लिए दाखिल करवाया जाए इसके लिए हम काम करेंगे। साइबर क्राइम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 1930 पर पीड़ित को फोन करके अपनी जानकारी साझा करनी है ताकि जिस खाते में पीड़ित ने ट्रांजैक्शन की है उस खाते को हम सील करवा सकें और समय रहते हुए उसके पैसे को दोबारा उसके खाते में भिजवाया जा सके। उन्होंने कहा कि मेरी मीडिया से विनती है कि इस हेल्पलाइन नंबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि पीड़ित शख्स को थाने तक के चेक करना काटने पड़े ताकि गोल्डन घंटे में ही क्राइम को रोक सके।
शत्रुजीत कपूर ने कहा कि हम लगातार हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं। हरियाणा पुलिस व उसके परिजन जोकि नशे के आदी हैं उनके लिए अलग से सेंटर स्थापित किए गए हैं और ग्राम प्रहरी गावों में नशा रोकने के लिए हमारी मदद कर रहे हैं। वहीं मामन खान व मोनू मानेसर मामले वाले सवाल पर शत्रुजीत कपूर ने कहा कि निजी मामले की जानकारी आपको स्थानीय जिलों की पुलिस देगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)