Edited By Punjab Kesari, Updated: 25 Aug, 2017 06:35 PM
साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम सड़क मार्ग से होते हुए पंचकूला की सी.बी.आई. की विशेष अदालत में पिछले
अंबाला(कमलप्रीत सभ्रवाल): साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम सड़क मार्ग से होते हुए पंचकूला की सी.बी.आई. की विशेष अदालत में पिछले गेट से अंदर पहुंचे। वहीं पंचकूला पहुंचने से पहले राम रहीम का काफिला अंबाला नेशनल हाइवे नंबर से निकला और यहीं पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद राम रहीम बिना किसी की नजरों में आए सीधे पंचकूला के सीबीआई कोर्ट पहुंच गए। अंबाला में रेलवे स्टेशन को पार करने के बाद राम रहीम का काफिला कुछ देर के लिए रुका। इस दौरान राम रहीम के समर्थकों ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और एक बड़ा तिरपाल गाड़ियों के चारों तरफ फैला दिया। इसी बीच कहा जा रहा है कि राम रहीम ने अपनी गाड़ी बदली और वो किसी और गाड़ी में सवार हो गए। उसी गाड़ी में सवार होकर वो पंचकूला सीबीआई अदालत पहुंचे जबकि उनका काफिला सामान्य तरीके से ही आगे बढ़ता रहा।

मीडिया और डेरा समर्थक राम रहीम का इंतजार करते रहे और राम रहीम सबकी नजरों से बचते हुए सीधे पंचकूला कोर्ट पहुंच गए। इस दौरान काफिले की कई गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर भी आई हालांकि हादसे में किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है।