Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Apr, 2025 04:47 PM

इंडियन नेशनल लोकदल राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर अपना संगठन तैयार कर चुकी है और अब इंडियन नेशनल लोकदल के नेता लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं, और आज INLD नेता करण चौटाला सोनीपत पहुंचे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने...
सोनीपत (सन्नी मलिक) : इंडियन नेशनल लोकदल राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर अपना संगठन तैयार कर चुकी है और अब इंडियन नेशनल लोकदल के नेता लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं, और आज INLD नेता करण चौटाला सोनीपत पहुंचे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने साफ किया कि दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला की घर वापसी नहीं होगी और इसको लेकर अभय सिंह चौटाला इसको लेकर साफ कर चुके हैं। संगठन मजबूती के लिए काम होगा और बूथ स्तर तक संगठन मजबूत होगा।
सोनीपत पहुंचे करण चौटाला ने कहा किINLD के संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को स्थान दिया जाएगा। इंडियन नेशनल लोकदल से अन्य पार्टियों में गए कई नेता हमारे संपर्क में है, अगर वो खुले दिल से घर वापसी करेंगे तो उनका दिल खोलकर स्वागत होगा। उन्होंने दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला की घर वापसी के सवाल पर करण चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला के नक्शे कदम पर ना चलने वालों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है इसलिए उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। आज प्रदेश के हालत खराब, सोशल मीडिया का जमाना आज जनता सब कुछ जानती है, आज प्रदेश में हवा खराब है, इंडियन नेशनल लोकदल के पक्ष में दोबारा हवा बनाएंगे।
इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश भारती ने कहा कि बीजेपी के बूथ स्तर से ज्यादा मजबूत हमारा संगठन होगा, 2 हजार बूथ जॉन बनाकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करेंगे, बीजेपी में तो आज विज साहब डल्लेवाल की तरह धरने पर बैठना चाहते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)