भिवानी जिले में कहर बरपा रहा डेंगू, मरीजों की संख्या पहुंची 29

Edited By Manisha rana, Updated: 24 Oct, 2020 11:51 AM

dengue caused havoc in the district number of patients reached 29

जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या अब बढ़ने लगी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपलों में डेंगू के 23 मरीज मिले थे...

भिवानी : जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या अब बढ़ने लगी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपलों में डेंगू के 23 मरीज मिले थे, वहीं शुक्रवार को इनकी संख्या बढ़कर 29 हो गई  है। वहीं जिले में अब तक 1123 जगह डेंगू का लारवा मिलने पर विभाग ने उन मकान या प्लाट मालिकों को नोटिस थमाया है। 

बता दें कि अकेले शहर में 10 अक्तूबर तक 776 मकानों में डेंगू की लारवा मिल चुका था। इस  बात को ध्यान में रखते हुए विभाग ने इस तरह के लोगों को नोटिस जारी किया था। विभाग का यह अभियान इन दिनों लगातार जारी है और उसके तहत अब विभाग ने शहर के अलावा डेंगू और मलेरिया संभावित गांव खानक व तोशाम में भी लारवा ढूंढने के अलावा फॉगिंग का काम शुरु कर दिया है। वहीं शुक्रवार को विभाग की टीमों ने शहर के रामगंज मोहल्ला और डोभी तालाब एरिया में डॉ. मंजीत के अलावा एम.पी.एच. डब्ल्यू. नरेंद्र और सुरेंद्र के नेतृत्व में यह अभियान चलाया। इस दिशा में विभाग अब तक जिले के 1123 लोगों को उनके मकान, खाली प्लॉट या संस्थानों में डेंगू का लारवा मिलने पर नोटिस थमा चुका है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!