Edited By Manisha rana, Updated: 15 Sep, 2023 01:40 PM

हरियाणा में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है जहां स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है। डेंगू का प्रकोप जुलाई से नवंबर तक रहता है और हर साल कई लोगों की जान चली जाती है। गोहाना स्वास्थ्य विभाग दवारा डेंगू मलेरिया से निपटने के लिए कई टीमें तैयार की है।
गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है जहां स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है। डेंगू का प्रकोप जुलाई से नवंबर तक रहता है और हर साल कई लोगों की जान चली जाती है। गोहाना स्वास्थ्य विभाग दवारा डेंगू मलेरिया से निपटने के लिए कई टीमें तैयार की है जो शहर में कॉलोनियों व सरकारी दफ्तरों में जाकर कुलरों व पानी की टंकियों की जांच कर रही है। इस दौरान डेंगू के लारवा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को नोटिस भी दिया जा रहा है और साथ ही स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को डेंगू-मलेरिया को लेकर जागरूक करने के अलावा फॉगिंग करवाने का काम भी कर रहा है। गोहाना में अभी तक डेंगू के 11 मामले सामने आ चुके है।
जानें कैसे फैलता है डेंगू वायरस
बता दें कि डेंगू का वायरस एडीज नामक मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर दिन और रात दोनों वक्त काट सकता है। इसके लिए जरूरी है कि घर या घर के आस-पास पानी न भरा रहने दें। कूलर आदि को साफ करके रखें। आमतौर पर एडीज मच्छर साफ पानी पर पनपते हैं। रात को सोते वक्त मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए। पूरी बांहों की शर्ट पहनें। गमलों की सफाई भी समय-समय पर करते रहें। बारिश शुरू होने के साथ ही डेंगू के प्रकोप का खतरा भी बढ़ जाता है।
एसएमओ डॉ संजय छिक्कारा ने बताया कि मेडिकल में सभी स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है, जो घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ साथ घरों व गलियों में इकट्ठा हुए पानी के सेम्पल भी ले रही है, जहां भी डेंगू का लारवा मिलता है। वहां दवाई का छिड़काव भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डेंगू के रोगी को शुरुआत में तेज ठंड लगती है। इसके साथ ही उसे सिर, कमर दर्द और आंखों में तेज दर्द की शिकायत होती है। रोगी को लगातार तेज बुखार रहता है। जोड़ों में दर्द, बेचैनी, नाक से खून और उल्टियां आने की शिकायत रहती है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)