Edited By Manisha rana, Updated: 05 Jul, 2024 11:32 AM
दादरी के गांव घसौला में अपनी बहन के घर फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या व तीन लोगों को घायल करने के मामले के आरोपी दिल्ली पुलिस के जवान साकेत को चरखी दादरी पुलिस प्रोडक्शन वांरट पर चरखी दादरी लेकर आई है।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी के गांव घसौला में अपनी बहन के घर फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या व तीन लोगों को घायल करने के मामले के आरोपी दिल्ली पुलिस के जवान साकेत को चरखी दादरी पुलिस प्रोडक्शन वांरट पर चरखी दादरी लेकर आई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी जवान से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
डीएसपी हैडक्वार्टर विनोद शंकर ने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद पड़ोसी गांव के खेतों में बने एक मकान के सामने से बाइक चोरी कर महेंद्रगढ़ जिला पहुंचा था। उसके बाद ड़िगरौता से रेल में सवार होकर राजस्थान पहुंचा, जहां हथियार साथ होने पर पुलिस ने पकड़ लिया था। उसे पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर चरखी दादरी लेकर पहुंची है। बता दें कि घसौला निवासी रजत ने शिकायत दी थी कि उसके साले दिल्ली पुलिस के जवान साकेत ने फोन पर हुई कहासुनी को लेकर घर पहुंचकर सरकारी मशीन गन से फायरिंग की थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)