Edited By Manisha rana, Updated: 05 Mar, 2023 11:21 AM

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की देर रात कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन के पास एक गैंगस्टर से मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन के पास सदर्न रेंज की...
दिल्ली (कमल कंसल) : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन के पास एक गैंगस्टर से मुठभेड़ हुई। कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन के पास सदर्न रेंज की टीम और बदमाश के बीच ये मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से फायरिंग हुई। मुठभेड़ में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन स्पेशल सेल ने बदमाश को मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने पता लगाया कि बदमाश का नाम नीरज उर्फ कत्या है। उसके ऊपर 25 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला है गैंगस्टर नीरज उर्फ कात्या
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश नीरज उर्फ कात्या हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली के कुतुबमीनार इलाके में कात्या किसी वारदात की प्लानिंग के लिए अपने सहयोगियों से मिलने आने वाला है। जैसे ही स्पेशल सेल की टीम ने गैंगस्टर को घेरा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में स्पेशल सेल ने भी फायरिंग की। इसके बाद पूरी तरह से घिर चुके गैंगस्टर ने पुलिस टीम के सामने सरेंडर कर दिया और टीम ने उसे काबू कर लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)