Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Nov, 2024 05:27 PM
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन हरियाणा के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। इस दौरान कंफेडरेशन की ओर से कॉमरेड हरविंदर सिंह, उप महासचिव, कॉमरेड विनय कुमार समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन हरियाणा के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। इस दौरान कंफेडरेशन की ओर से कॉमरेड हरविंदर सिंह, उप महासचिव, कॉमरेड विनय कुमार समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।
इस दौरान कंफडरेशन ने 15 नवंबर को मनाए जाने वाले गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की। इसे लेकर कंफेडरेशन की ओर से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
माननीय राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल के अनुरोध को धैर्यपूर्वक सुना और इस अवसर के महत्व के बारे में अपनी समझ व्यक्त की। उन्होंने कंफेडरेशन के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को सुलझाने के लिए उचित कदम उठाएंगे और उनकी अपील पर विचार करेंगे।
कॉमरेड हरविंदर सिंह ने राज्यपाल द्वारा इस मुद्दे का समर्थन करने की इच्छा के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, "हम माननीय राज्यपाल को हमारे अनुरोध के प्रति उनके खुलेपन के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं और एक अनुकूल परिणाम की उम्मीद करते हैं जो हमारे समुदाय की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को दर्शाता है।"
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)