Edited By Isha, Updated: 29 Mar, 2025 07:03 PM

हरियाणा में गन कल्चर और हिंसक प्रवर्ति के गाने बैन होने पर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचाया जा रहा है। रोहतक लोकसभा से सांसद दीपेंद्र हुडा से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने भी कहा कि युवाओं
झज्जर (दिनेश मेहरा): हरियाणा में गन कल्चर और हिंसक प्रवर्ति के गाने बैन होने पर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचाया जा रहा है। रोहतक लोकसभा से सांसद दीपेंद्र हुडा से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने भी कहा कि युवाओं को हिंसक और गन कल्चर की तरफ आकर्षित होने से रोकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसे नियंत्रित करने पर ध्यान देना चाहिए।
दीपेंद्र ने हरियाणा में ईद की छुट्टी रद्द करने पर भी सवाल खड़े किए हैं। दीपेंद्र ने कहा कि देश में हर धर्म और जाति के लोग सभी त्योहारों को मिलकर सेलिब्रेट करते हैं। इसलिए सरकार को त्यौहारों को धर्म और जाति की दृष्टि से नही देखना चाहिए। ईद की छुट्टी रद्द कर के का हरियाणा सरकार का फैसला सही नही है।
दीपेन्द्र हुडा ने झज्जर के सेहलंगा गांव में शहीद बलबीर सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया। दीपेन्द्र ने कहा झज्जर का इलाका सही मायने में देश की सेवा करने वाले किसान और जवानों का इलाका है जिसने हमेशा देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। दीपेंद्र ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में बनी भाजपा की सरकार न्याय पर आधारित नही बल्कि अन्याय पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि ये सरकार काम और सकारात्मक विकास की राजनीति आधारित नही है बल्कि भाई को भाई से उलझाकर अपनी राजनीति की रोटी सेकने वाली है।उन्होंने कहा कि चार साल बाद चुनावो में एक बार फिर से अग्निपरीक्षा देंगे और न्याय की लड़ाई फिर से मजबूती के साथ लड़ेंगे। इस दौरान झज्जर विधानसभा से विधायक गीता भुक्कल भी उनके साथ मौजूद रही।