Edited By Manisha rana, Updated: 24 Mar, 2023 02:55 PM

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर यूपी के रहने वाले व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि वह काम की तलाश में अंबाला आया ...
अंबाला (अमन) : अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर यूपी के रहने वाले व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि वह काम की तलाश में अंबाला आया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक मृतक अवस्था में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पड़ा हुआ है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो युवक के पास से उसका आधार कार्ड बरामद हुआ है।
सब इंस्पेक्टर कर्म सिंह ने बताया कि मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है जिसमें दिए गए पते व फोन नंबर पर संपर्क किया गया। मृतक के परिजनों को यह जानकारी दी गई। मृतक का नाम खरक सेन है जो कि यूपी निवासी है। जिसके बाद मृतक के परिजन अंबाला पहुंचे व उन्होंने मृतक की पहचान भी कर ली है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)