Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Dec, 2024 03:42 PM
हांसी में गुरुवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक की शर्ट खून से सनी हुई मिली है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है, वहीं फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है..
हिसार (विनोद सैनी) : हांसी में गुरुवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक की शर्ट खून से सनी हुई मिली है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है, वहीं फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह करीब 11 बजे दिल्ली पुल के पास सिवानी फीडर नहर पर एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। नजदीक के खेत में काम कर रहे किसान ने जब शव को देखा तो
इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ देर बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंकर शव को पेड़ से उतारा। इसके बाद फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
भजन संध्या में बजाता था बैंजो
मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुरेंद्र के रूप में हुई है। वह ढाणी कुम्हारान का निवासी है और भजन संध्या में बैंजो बजाने के काम करता था। ढाणी कुम्हारान में जब सूचना मिली तो ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक जांच के बाद मृतक के शव को हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। वहां पर पोस्टमॉर्टम के बाद यह पता लगाया जाएगा कि यह मर्डर है या सुसाइड। सुरेंद्र की शादी हो चुकी थी। सुरेंद्र की शादी हो चुकी थी। उसके 3 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटी व एक बेटा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)