Dadri: शव दफनाने के लिए जमीन तक नहीं, मुस्लिम समुदाय ने दी शव रखकर प्रदर्शन की चेतावनी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Dec, 2024 05:35 PM

dadri not even land to bury the dead body muslim community warns

चरखी दादरी जिले के गांव गुडाना में कोई कब्रिस्तान नहीं होने के कारण शवों को दफनाने के लिए कोई जमीन नहीं है। जिस वजह से मौत होने पर शवों को घर के आसपास ही दफनाने पड़ते हैं।

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : चरखी दादरी जिले के गांव गुडाना में कोई कब्रिस्तान नहीं होने के कारण शवों को दफनाने के लिए कोई जमीन नहीं है। जिस वजह से मौत होने पर शवों को घर के आसपास ही दफनाने पड़ते हैं। कई सालों से कब्रिस्तान की जमीन नहीं होने के कारण ग्रामीण अधिकारियों से लेकर मंत्री तक मिल चुके हैं। इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला। 

अब मुस्लिम समाज के लोगों ने कोई मौत होने पर अधिकारियों के द्वार पर शव रखकर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। वहीं गांव में चकबंदी प्रक्रिया नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं करवाई जा सकती। ऐसे में ग्रामीण भी उधार के श्मशान घाट में शवों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। अधिकारियों द्वारा जमीन कोर्ट में होने की बात कह अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि झोझू कलां ब्लाक के गांव गुडाना में मुस्लिम समाज के करीब 50 परिवार रह रहे हैं। मुस्लिम समाज का कब्रिस्तान नहीं होने के कारण बस्ती में उनके घर परिसर में ही शवों का दफनाया जा रहा है। बस्ती में कब्रों के बीच रहना इन लोगों के लिए आम बात हो गई है। यहां के लोगों का कहना है कि पंचायत के पास कब्रिस्तान के लिए जगह नहीं है और श्मशान घाट भी दूसरे गांव की जमीन पर है। ऐसे में वे अपने घर परिसर में ही शवों को दफनाने पर मजबूर हैं। ऐसे में जहां उनको घर में खाना खाते समय भी डर लगता है वहीं आसपास के लोग भी उनके घरों में आने से डरने लगे हैं।

शव रखकर धरना देने की चेतावनी

कब्रिस्तान के लिए स्थाई जगह दिलवाने की मांग को लेकर अधिकारियों से लेकर मंत्री तक गुहार लगा चुके हैं बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हुआ। समाज के लोगों ने रोष प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि इस बार किसी का निधन होने पर शव को लेकर अधिकारियों के द्वार पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। मौके पर मौजूद ग्रामीण कर्मबीर खान, रोशन, रफीक, जितेंद्र पंच, अब्दुल रहीम, रज्जाक, सबीर व रफीक इत्यादि ने पूरे हालातों बारे जानकारी दी। 

PunjabKesari

शव दफनाने के लिए करना पड़ा तीन दिन इंतजार

उन्होनें बताया कि पिछले दिनों उनके परिवार में एक बुजुर्ग महिला का निधन होने पर शव को दफनाने के लिए तीन दिन के इंतजार करना पड़ा। आखिरकार घर परिसर में ही शव काे दफनाया गया। प्लाट में अब तक दर्जनभी शवाें का दफनाया जा चुका है। बार-बार कब्रिस्तान की मांग करने पर कोई समाधान नहीं हुआ। अब वे अधिकारियों के द्वार पर शव को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

चकबंदी नहीं होने के कारण है समस्या

गांव गुडाना के सरपंच रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव में जमीन की चकबंदी नहीं होने के कारण कब्रिस्तान व श्मशान घाट की जमीन नहीं है। मामला हाईकोर्ट में होने के चलते पंचायत की जमीन कब्रिस्तान व श्मशान घाट के लिए निर्धारित नहीं हो पा रही है। मुस्लिम समाज के अलावा ग्रामीण भी मजबूर हैं। जल्द ही कब्रिस्तान व श्मशान घाट की जमीन को लेकर अधिकारियों से मिलकर मांग उठाई जाएगी।

जमीन मामला हाईकोर्ट में लंबित- अधिकारी

खंड विकास अधिकारी स्वाति अग्रवाल ने कैमरे के सामने आने से मना करते हुए बताया कि गांव गुडाना में कब्रिस्तान नहीं होने बारे शिकायत मिली थी। तहसीलदार व राजस्व विभाग की रिपोर्ट अनुसार गांव की जमीन का चकबंदी मामला हाईकोर्ट में लंबित है। कोर्ट का फैसला आने पर ही स्थाई समाधान होगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!