Edited By Isha, Updated: 13 Nov, 2024 07:33 PM
हरियाणा में पूर्व की गठबंधन सरकार में जेजेपी के विधायक होते हुए अपनी ही पार्टी को अनेक बार नसीहत देकर सुर्खियों में आए विधायक दादा रामकुमार गौतम इस बार भी मौजूदा सरकार से ज्यादा खुश नजर नहीं आते। वरिष्ठ विधायकों की श्रेणी में होने के कारण उन्हें...
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा में पूर्व की गठबंधन सरकार में जेजेपी के विधायक होते हुए अपनी ही पार्टी को अनेक बार नसीहत देकर सुर्खियों में आए विधायक दादा रामकुमार गौतम इस बार भी मौजूदा सरकार से ज्यादा खुश नजर नहीं आते। वरिष्ठ विधायकों की श्रेणी में होने के कारण उन्हें पूरी उम्मीद थी कि इस बार शायद सरकार में उन्हें मंत्री पद मिलेगा, लेकिन मंत्री नहीं बनने के कारण उन्हें चेहरे पर उदासी साफ दिखाई दे रही है।
विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे दादा रामकुमार गौतम से जब हमने खास बातचीत करनी चाही तो वह कुछ उखड़े-उखड़े नजर आए। उन्होंने मीडिया को अपने हश्र के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी सच बोलने की आदत है और सच का आजकल जमाना नहीं है। आज हर किसी को झूठा-कुठा चाहिए। बता दें कि रामकुमार गौतम में मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर उनके बेटे ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था। हालांकि बाद में उन्होंने फिर से एक और वीडियो जारी कर हमेशा इलाके और प्रदेश की जनता के साथ मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही थी। खैर देखना होगा कि दादा राम कुमार गौतम की इस बार अपनी बीजेपी सरकार के साथ यह नाराजगी कब तक चलेगी ?