CRSU ने किया अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित, हरियाणा के समस्त विश्वविद्यालय में सबसे पहले जारी किया रिजल्ट

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 25 Jun, 2024 05:21 PM

crsu declared final year results

सीआरएसयू ने सभी संकायों  के अंतिम वर्ष शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के परिणाम परीक्षा समाप्त होने के 10 दिनों में सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं इतना जल्दी परीक्षा परिणाम जारी करने पर कुलपति डॉ. रणपाल सिंह, कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने परीक्षा शाखा के सभी...

जींद (अमनदीप पिलानिया): सीआरएसयू ने सभी संकायों  के अंतिम वर्ष शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के परिणाम परीक्षा समाप्त होने के 10 दिनों में सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं इतना जल्दी परीक्षा परिणाम जारी करने पर कुलपति डॉ. रणपाल सिंह, कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने परीक्षा शाखा के सभी कर्मचारियों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ निहाल सिंह चाहर ने बताया कि पिछले साल भी अंतिम वर्ष के सभी संकायों का परीक्षा परिणाम जून माह के अंतिम सप्ताह में घोषित कर दिए गए थे और इस सत्र भी परीक्षा का परिणाम एक सीमित समय में देकर विश्वविद्यालय ने अपना इतिहास दोहराया है। सभी संकायों में विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष में 5009 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया इनमें से 3094 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। अंतिम वर्ष की परीक्षा परिणाम 62% रहा है और इस वर्ष भी सभी संकायों में छात्राओं ने ही प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

PunjabKesari

कला संकाय में रूबल एस डी महिला महाविद्यालय नरवाना की छात्रा ने 85. 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसी संकाय में दूसरे स्थान पर 84.29 प्रतिशत अंक के साथ इशा व 83.79 प्रतिशत अंक के साथ प्रियंका तीसरे स्थान रही है यह दोनों छात्राएं भी एस डी महिला कॉलेज की छात्राएं हैं।

वाणिज्य संख्या में राजकीय महाविद्यालय अलेवा की छात्रा ईशा ने 81 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर कर प्रथम स्थान पाया है दूसरे स्थान पर 79.94 प्रतिशत अंकों के साथ दीपिका बंसल एस डी महिला महाविद्यालय नरवाना तथा तीसरे स्थान पर 78.75 प्रतिशत अंकों के साथ तमन्ना राजकीय महाविद्यालय जींद की छात्रा रही है।

PunjabKesari

बीएससी नॉन मेडिकल में 91 फ़ीसदी अंकों के साथ राजकीय महाविद्यालय जींद के प्रियांशु सिंगला प्रथम स्थान पर रहे हैं। दुसरे स्थान पर प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी कॉलेज से 87.41 प्रतिशत अंकों के साथ तन्नू देवी रही।

तीसरे स्थान पर राजकीय महाविद्यालय जींद से 87.24 अंकों के साथ मोनी रही। बीएससी मेडिकल में भी राजकीय महाविद्यालय जींद की छात्रा तनिष्का 88% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही है। दूसरे स्थान पर 88.17 अंकों के साथ प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय से मुस्कान व इसी कॉलेज से 87.83 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर अंशु रही।

बीएससी बायोटेक में 77.97 प्रतिशत अंक के साथ राजकीय महाविद्यालय जींद से अंशु व इसी कालेज से ही दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश 75.38 अंकों के साथ रवीना व 74.52 अंक के साथ इशू रही।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!