Haryana: पानीपत में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में बदमाश काबू, गोली लगने से हेड कॉन्स्टेबल भी घायल

Edited By Manisha rana, Updated: 14 Nov, 2024 09:05 AM

criminals arrested in encounter between police and criminals in panipat

पानीपत जिले के काबड़ी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में CIA असंध के एक हेड कॉन्स्टेबल ऋषि को गोली मारने के बाद आरोपी उसकी स्कॉर्पियो लेकर भाग गए। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों को घेरने का प्रयास किया, जिसमें दोनों ओर से फायरिंग हुई।

करनाल/पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के काबड़ी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में CIA असंध के एक हेड कॉन्स्टेबल ऋषि को गोली मारने के बाद आरोपी उसकी स्कॉर्पियो लेकर भाग गए। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों को घेरने का प्रयास किया, जिसमें दोनों ओर से फायरिंग हुई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश की टांग में गोली मारी और उसे पकड़ लिया। जबकि दूसरा मौके से भाग गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। अब पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

हेड कॉन्स्टेबल ऋषि

PunjabKesari

बता दें कि यह घटना बंबरेहड़ी गांव में हुई फायरिंग से जुड़ी है, जिसमें महिला सरपंच सविता के ससुर महेंद्र पर हमला हुआ था। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस फायरिंग में शामिल 2 मुख्य आरोपी काबड़ी के पास देखे गए हैं। हेड कॉन्स्टेबल अपनी टीम के साथ स्कॉर्पियो लेकर मौके पर पहुंचे और बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने कॉन्स्टेबल पर फायर कर दिया और उसकी गाड़ी छीनकर फरार हो गए।

PunjabKesari

हेड कॉन्स्टेबल की सूचना पर आसपास के जिलों की पुलिस टीमें अलर्ट हुईं और यमुना नहर बाइपास पर बदमाशों का पीछा करने पहुंची। पुलिस टीम को नहर के पास बदमाशों द्वारा छीनी गई स्कॉर्पियो दिखी, जिसमें एक बदमाश गाड़ी में और दूसरा बाहर खड़ा था। पुलिस को देखते ही एक बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक आरोपी को टांग में गोली मारकर काबू किया। जबकि दूसरा आरोपी भाग निकला। 
PunjabKesari

CIA असंध के इंचार्ज ने बताया कि बंबरेहड़ी गांव में सरपंच के ससुर पर फायरिंग के मामले में 2 मुख्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। हमारी टीम के सभी कर्मचारी अलग-अलग होकर आरोपियों की तलाश कर रहे थे। हेड कॉन्स्टेबल ऋषि राम को बदमाश दिखे और निजी गाड़ी में आरोपियों का पीछा शुरू कर दिया।उन्होंने आरोपियों को बाइक पर देखा था।कॉन्स्टेबल ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनमें से एक ने गोली चला दी। गोली लगने से घायल कॉन्स्टेबल की गाड़ी बदमाश छीनकर भाग गए। कॉन्स्टेबल को पानीपत अस्पताल में भर्ती कराया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!