Edited By Saurabh Pal, Updated: 19 Sep, 2023 05:01 PM

जिले की विभिन्न वारदातों में शामिल रहा और 6 महीने से फरार चल रहा 5000 का इनामी बदमाश राहुल बाबा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। फिलहाल उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। यही नहीं उसके पास से दो देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी...
रोहतक(दीपक भारद्वाज): जिले की विभिन्न वारदातों में शामिल रहा और 6 महीने से फरार चल रहा 5000 का इनामी बदमाश राहुल बाबा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। फिलहाल उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। यही नहीं उसके पास से दो देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
इस संबंध में प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि राहुल उर्फ बाबा के खिलाफ बहु अकबरपुर थाने में गद्दी खेड़ी गांव में हुई फायरिंग का मामला दर्ज था। जिस पर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने उसे ब्राह्मणवास गांव में पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। राहुल उर्फ बाबा 6 महीने से फरार चल रहा था। जिसे अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। जिसमें राहुल बाबा ने बताया है कि उसने कई लोगों को अवैध हथियार सप्लाई किए हैं। यही नहीं गोहाना में तो उसके खिलाफ हत्या का भी मामला दर्ज है। इसके अलावा लड़ाई झगड़े के भी कई मामले राहुल बाबा पर दर्ज हैं। रिमांड के दौरान इससे और भी गहनता से पूछताछ की जाएगी। ताकि यह पता चल सके कि यह अवैध हथियार कहां से लेकर आता है और किस-किस को सप्लाई करता है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)