क्राईंम ब्रांच नें किया ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपित गिरफ्तार

Edited By Isha, Updated: 30 Aug, 2022 03:08 PM

crime branch busted online cricket betting gang 4 accused arrested

पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त  सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसीपी क्राईम सुरेन्द्र कुमार यादव के पर्यवक्षण में इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 सिंघराज व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त देर रात्रि लंदन सीरिज...

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी):  पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त  सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसीपी क्राईम सुरेन्द्र कुमार यादव के पर्यवक्षण में इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 सिंघराज व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त देर रात्रि लंदन सीरिज पर क्रिकेट सट्टेबाजी के रेकैट का भंडाफोड सेक्टर 20 पंचकूला से करते हुए 4 आरोपियो को मौका से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शालेश व्यास पुत्र श्याम सुन्दर वासी शिव कालौनी जवाहर नगर जिला श्री गंगा नगर उम्र 25 साल, रोबिन नारंग पुत्र राजकुमार नारंग वासी जय नारायण वासी जय नारायण व्यास कालोनी जिला बिकानेर उम्र 29 साल, विशाल चुग पुत्र स्व. मनोज चुग वासी पुरानी आबादी जिला श्रीगंगा नगर उम्र 23 साल तथा भीम सिंह पुत्र कालू सिंह वासी डैगी जिला महिन्द्र नगर नेपाल हाल पार्शवनाथ रोयल सोसायटी सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई । 

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 29 अगस्त को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 को गुप्त सूचना मिली की पार्शवनाथ रोयल सोसायटी सेक्टर 20 पंचकूला में कुछ व्यकि फलैट के अन्दर ट्रेंट रॉकेट्स वर्सस वेल्श फायर पर मोबाइलों पर क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी कर रहे है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार एक टीम तैयार करके पार्शवनाथ सोसाइटी में बनें फलैट में जाकर मौका से क्रिकेट पर सट्टेबाजी करते हुए उपरोक्त 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया औऱ मौका पर सट्टेबाजी में प्रयोग की हुई वस्तुओ में 6 लैपटाप, 26 मोबाइल फोन अलग-2 ब्रांड के, 1 एल जी एलईडी, युएसबी वायर, रिमोट,2 केलकुलेटर, 16 मोबाइल चार्जर, तथा 35000/- रुपये कैश बरामद किया गया । आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में जुआ अधिनियम 1867 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

*पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें बताया कि शहर मे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग -2 टीम द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त को 21 आरोपियो को अवैध जुआ/सट्टेबाजी में गिरफ्तार किया गया है और अब तक इस वर्ष 458 जुआरियो को 1236823/- जुआ राशि सहित गिरफ्तार किया गया है इसके अलावा क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 द्वारा क्रिकेट सट्टेबाजी में दो गैंग को गिरफ्तार किया जा चुका है इसके साथ ही इस प्रकार का अवैध कार्य पंचकूला या ट्राई सिटी में कोई सलिप्त व्यक्तियो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी ।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!