Edited By Manisha rana, Updated: 22 Jun, 2022 11:40 AM

करनाल जिले में निकाय चुनाव को लेकर असंध, निसिंग, घरौंडा व तरावड़ी में वोटों की मतगणना जारी है। निसिंग वार्ड नंबर 1 से सुमन देवी ने 204 व वार्ड 2 से राजपाल ...
करनाल : करनाल जिले में निकाय चुनाव को लेकर असंध, निसिंग, घरौंडा व तरावड़ी में वोटों की मतगणना जारी है। निसिंग वार्ड नंबर 1 से सुमन देवी ने 204 व वार्ड 2 से राजपाल भोला ने 40 वोटों से जीत दर्ज की है।
वहीं तरावड़ी नगर पालिका राउंड 1 में BJP चेयरमैन उम्मीदवार राजीव नारंग को 980 और वीरेंद्र बंसल बिल्ला को 942 वोट मिले हैं। वार्ड नंबर 3 से अमित बंसल ने शिवम बंसल को 53 वोट से हराया है। असंध में सतीश कटारिया ने भाजपा उम्मीदवार को हराया। वहीं निसिंग में रोमी सिंगल जीते।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)