Edited By Ajay Sharma, Updated: 02 Apr, 2021 08:59 PM
यमुनानगर की नई आनाज मंडी के अंदर खाद गोदाम के पास शुक्रवार दोपहर को अचानक भयंकर आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते आग आस-पास भी फैल गई। आग जहां लगी वहां बड़े-बड़े पेड लगे हुए थे। हालांकि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। अगर आग पर काबू...
यमुनानगर की नई आनाज मंडी के अंदर खाद गोदाम के पास शुक्रवार दोपहर को अचानक भयंकर आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते आग आस-पास भी फैल गई। आग जहां लगी वहां बड़े-बड़े पेड लगे हुए थे। हालांकि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आनाज मंडी और खाद गोदाम में बड़ा नुकसान करती।