संविधान निर्माता के विचारों की क्रांति को गति देंगे मनोहर लाल, कल नीलोखेड़ी में होगा संविधान-स्वाभिमान समारोह

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Apr, 2025 07:49 PM

constitution self respect ceremony will be held in nilokheri tomorrow

संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर के सामाजिक न्याय और गरीब कल्याण के विजन को साकार करने के लिए संविधान-स्वाभिमान समारोह की श्रृंखला निरंतर आगे बढ़ रही है।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर के सामाजिक न्याय और गरीब कल्याण के विजन को साकार करने के लिए संविधान-स्वाभिमान समारोह की श्रृंखला निरंतर आगे बढ़ रही है। 19 अप्रैल को नीलोखेड़ी विधानसभा के गांव हैतबपुर में निगदू रोड पर स्थित मिलन पैलेस में संविधान-स्वाभिमान समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। 

समारोह की अध्यक्षता पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार करेंगे और करनाल से विधायक जगमोहन आनंद, इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप, असंध से विधायक योगेंद्र राणा अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास कबीरपंथी और संयोजक केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया होंगे। 
संविधान-स्वाभिमान समारोह के संयोजक सुदेश कटारिया का कहना है कि बाबा साहेब का सपना था कि हर गरीब, वंचित और पिछड़ा गरिमा के साथ सिर उठाकर जी सके और अपने सपने पूरे कर सके। केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार बाबा साहेब के इस सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को पूरा करने में संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के सिद्धांत न केवल अहम साबित हो रहे हैं, बल्कि उनका जीवन संघर्ष और जीवन संदेश सरकार की 11 साल की यात्रा का प्रेरणा स्तंभ बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर दिन, हर फैसला, हर नीति, बाबासाहेब आंबेडकर को समर्पित है। वंचित, पीड़ित, शोषित, गरीब, आदिवासी, महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना और उनके सपनों को नई उड़ान देना प्रधानमंत्री का ध्येय है। वहीं, केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा मंं साढ़े 9 साल बतौर मुख्यमंत्री अंत्योदय, सुशासन और मिशन मेरिट का मॉडल तैयार कर, बाबा साहेब के सिद्धांतों को नई उड़ान देने का काम किया। 

सुदेश कटारिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान को वोट का हथियार बनाया, जबकि भाजपा ने संविधान के संरक्षण और सुरक्षा के हित में कदम उठाए हैं। कांग्रेस के लोग केवल संविधान के नाम राजनीति कर रहे हैं और भाजपा बाबा साहेब के सामाजिक न्याय एवं गरीब कल्याण मंत्र पर काम कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!