Edited By Isha, Updated: 18 Apr, 2025 11:09 AM

जींद में बढ़ती गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है, जिस कारण तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है। लोग गर्मी से बचने के लिए तरल पदार्थों जैसे बेलगिरी का जूस, पानी और अन्य पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं
जींद (अमनदीप पिलानिया): जींद में बढ़ती गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है, जिस कारण तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है। लोग गर्मी से बचने के लिए तरल पदार्थों जैसे बेलगिरी का जूस, पानी और अन्य पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार गर्मी समय से पहले और अधिक तीव्र है, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बेलगिरी का जूस न केवल शरीर को हाइड्रेट रखता है, बल्कि ऊर्जा प्रदान कर बीमारियों से लड़ने में भी मदद करता है।
डॉक्टर की सलाह: जींद के सरकारी अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजेश भोला ने बताया कि गर्मी का प्रकोप छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा पड़ रहा है। उन्होंने सलाह दी किबिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें, खासकर दोपहर में।सिर पर कपड़ा और पानी की बोतल साथ रखें। शरीर में पानी की कमी न हो, इसके लिए अधिक मात्रा में तरल पदार्थ लें।