सिरसा: गेहूं के खेतों में लगी आग, तकरीबन 700 एकड़ में गेहूं की फ़सल जली

Edited By Isha, Updated: 19 Apr, 2025 01:51 PM

fire broke out in wheat fields about 700 acres of wheat crop burnt

सिरसा के ऐलनाबाद हलके के कई गांवों में देर रात आग लग गई । आग किसानों के खेतों में खड़ी फसल में लग गई. जिससे किसानों की सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।  आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों

सिरसा(सतनाम): सिरसा के ऐलनाबाद हलके के कई गांवों में देर रात आग लग गई । आग किसानों के खेतों में खड़ी फसल में लग गई. जिससे किसानों की सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।  आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने अपने साधनों ( ट्रैक्टर ट्रॉली )से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग का तांडव तकरीबन तीन से चार घंटे तक नाथूसरी चोपटा के कई गांवों में देखने को मिला ।

बताया जा रहा है कि तकरीबन 10 किलोमीटर तक आग की लपटे दिखाई दे रही थी, जिस पर आग पर काबू पाने के लिए किसानों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा ।  आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इंतेजाम जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया गया था। फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में जिला प्रशासन के खिलाफ रोष भी देखने को मिला ग्रामीणों ने अब सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल ने सीएम नायब सिंह सैनी से किसानों की जली हुई फ़सल के उचित मुआवजे की मांग की है। बता दें कि ऐलनाबाद बाद हलके के लुदेसर, रूपाना में आग लग गई हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग के कारण किसानों के अरमान मर गए हैं । किसान अब से कुछ दिनों के बाद अपने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को मंडी में बेचने को तैयार थे लेकिन आग से उनकी फसल जलकर राख हो गई जिससे उनका काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ गया है अब पीड़ित किसान सरकार और प्रशासन से जली हुई फसल के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!