Edited By Gourav Chouhan, Updated: 01 Aug, 2022 08:13 PM

पार्टी के कई विधायक प्रभारी विवेक बंसल पर कार्रवाई करने की मांग भी उठा चुके हैं। प्रभारी पर कार्रवाई करने के सवाल पर उदयभान ने कहा कि इसे लेकर फैसला हाईकमान के द्वारा किया जाएगा।
पंचकूला(उमंग): राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के एक विधायक द्वारा गलत तरीके से वोट करने के मामले में प्रदेश प्रभारी का नाम भी जोड़ा जा रहा है। पार्टी के कई विधायक प्रभारी विवेक बंसल पर कार्रवाई करने की मांग भी उठा चुके हैं। प्रभारी पर कार्रवाई करने के सवाल पर उदयभान ने कहा कि इसे लेकर फैसला हाईकमान के द्वारा किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष पंचकूला में आयोजित एक दिवसीय चिंतन शिविर की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जब उनसे हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल को बदलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके स्तर पर नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इसे लेकर पार्टी हाईकमान द्वारा फैसला लिया जाएगा। प्रभारी को बदलने की आशंकाओं के बीच उन्हें चिंतन शिविर में शामिल होने का न्योता भी नहीं मिला था। इसके बाद से ही उन्हें प्रभारी पद से हटाए जाने की खबरें तेज हो गई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)