Edited By Manisha rana, Updated: 30 Sep, 2024 09:35 AM
हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस व बीजेपी का बागी नेताओं पर एक्शन जारी है। टिकट न मिलने से नाराज बागी नेताओं की पार्टी सदस्यता छीन रही है। अब तक कांग्रेस हरियाणा के कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। इतना ही नहीं जिन नेताओं पर...
हरियाणा डेस्क : हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस व बीजेपी का बागी नेताओं पर एक्शन जारी है। टिकट न मिलने से नाराज बागी नेताओं की पार्टी सदस्यता छीन रही है। अब तक कांग्रेस हरियाणा के कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। इतना ही नहीं जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई वह 6 साल तक कांग्रेस में शामिल नहीं हो सकते हैं।
निष्कासित किए गए नेताओं में चित्रा सरवारा, सतविंद्र राणा, कपूर सिंह नरवाल, वीरेंद्र, सोमवीर घसोला, मनोज कोसलिया, अजीत, शारदा राठौर, ललित नागर, सतवीर भाना के नाम शामिल हैं। इनमें से कांग्रेस की ओर से चित्रा सरवारा को भी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। चित्रा टिकट नहीं मिलने के चलते अंबाला छावनी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है, जबकि उनके पिता निर्मल सिंह अंबाला शहर से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)