ईमानदारी अभी भी कायम! कंडक्टर और बस ड्राइवर ने व्यक्ति को लौटाया बैग, बस में ही भूल गया था यात्री

Edited By Isha, Updated: 05 Dec, 2024 04:20 PM

conductor and the bus driver returned the bag

आजकल बेईमानी का इतना बोलबाला है कि ईमानदारी निभाना न के बराबर हो गया है। लेकिन अब भी काफी सारे लोग ऐसे हैं जो ईमानदारी की मिसाल कायम करते हैं और दूसरों के लिए मसीहा बनते हैं।हरियाणा रोडवेज विभाग के कर्मचारी ने अपनी इमानदारी

अंबाला(अमन कपूर):  आजकल बेईमानी का इतना बोलबाला है कि ईमानदारी निभाना न के बराबर हो गया है। लेकिन अब भी काफी सारे लोग ऐसे हैं जो ईमानदारी की मिसाल कायम करते हैं और दूसरों के लिए मसीहा बनते हैं।हरियाणा रोडवेज विभाग के कर्मचारी ने अपनी इमानदारी दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया। अंबाला छावनी बस स्टैंड पर रोडवेज कंडक्टर और बस ड्राइवर ने व्यक्ति को बैग सौंपा। जब यात्री ने बैग चैक किया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बताया जा रहा है कि लुधियाना से बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान यात्री राजपुरा उतर गया और जल्दी जल्दी में बैग बस में ही भूल गया।

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने आज अपनी ईमानदारी पेश करते हुए यात्री का नकदी व जरूरी सामान से भरा बैग वापिस लौटाया। बताया जा रहा है कि यात्री बरेली जा रहा था। उस दौरान ट्रेन लेट होने के चक्कर में यात्री राजपुरा उतर गया और अपना बैग बस में ही भूल गया। बताया जा रहा है कि यात्री के बैग में 15000 के लगभग कैश और जरूरी दस्तावेज थे। जब यात्री द्वारा फोन किया गया तो बस कंडक्टर द्वारा पूरी बस को खंगाला गया। बैग मिलने पर यात्री को सूचित किया और अंबाला कैंट बस स्टैंड पर बुलाकर उन्हें बैंग सौंप दिया गया।

वहीं यात्री ने बताया कि आज मैं बरेली जा रहा था। इस दौरान लेट होने के कारण राजपुरा उतर गया और बैग बस में ही भूल गया। मैंने जब बस ड्राइवर को फोन करके पूछा तो उन्होंने अंबाला छावनी बस स्टैंड पर पहुंचने को कहा और यहां पर मुझे बैग इन सबके द्वारा सुरक्षित दे दिया गया है। जिसमें कैश और जरूरी दस्तावेज थे। अंबाला कैंट बस स्टैंड SS अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि आज हरियाणा रोडवेज बस में एक चैकिंग के दौरान बैग मिला। जिसमें एक यात्री लेट होने की वजह से राजपुरा उतर गया और अपना बैग बस में भूल गया था। यात्री को बस स्टैंड बुलाकर बैग यात्री को दे दिया गया है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!