Exam Time: कल हरियाणा में होगी कम्पार्टमैंट की परीक्षा, प्रदेशभर में बनाए गए 75 परीक्षा केन्द्र...

Edited By Isha, Updated: 02 Jul, 2024 11:20 AM

compartment exam will be held tomorrow in haryana

कम्पार्टमैंट की एक दिवसीय परीक्षा का संचालन 03 जुलाई को करवाया जा रहा है। इस परीक्षा में 20 हजार 707 परीक्षार्थी, जिनमें 12529 छात्र तथा 8 178 छात्राएं प्रदेशभर में 75 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा का समय 2:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा।

हरियाणा डेस्कः  कम्पार्टमैंट की एक दिवसीय परीक्षा का संचालन 03 जुलाई को करवाया जा रहा है। इस परीक्षा में 20 हजार 707 परीक्षार्थी, जिनमें 12529 छात्र तथा 8 178 छात्राएं प्रदेशभर में 75 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा का समय 2:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा। 

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि इस परीक्षा के सफल संचालन एवं पवित्रता बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। परीक्षाओं की शुचिताए विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के दौरान पूर्ण समय के लिए निरीक्षण के लिए सभी परीक्षा केद्रों पर आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि 26 उड़नदस्तों का गठन किया गया है तथा सभी को निर्देश दिए गए कि वे अपनी परीक्षा ड्यूटी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से निभाए। सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा 144 भी लागू कर दी गई है। परीक्षा वाले दिन शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर की परिधि तक भवनों के निकट फोटोस्टेट की दुकानें व कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। इसी प्रकार सैकेण्डरी शैक्षिक कम्पार्टमेंट व अंक सुधार व पूर्ण विषयों की परीक्षाएं 04 जुलाई से आरम्भ होकर 11 जुलाई तक संचालित होंगी। इस परीक्षा में 07 हजार 573 परीक्षार्थी जिनमें 4895 छात्र तथा 2678 छात्राएं प्रदेशभर में 28 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ठ हो रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!